SA vs NED: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 का लक्ष्य, स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली अर्धशतकीय पारी

SA vs NED: विश्व कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, SA vs NED: विश्व कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने कमाल कर दिया है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. वहीं एक समय पर नीदरलैंड का स्कोर 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन था.

उस समय ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड की टीम मुश्किल से 170 से 180 रन तक पहुंच पाएगी, लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 78 रनों की आतिशी पारी से मुकाबले का रुख बदल दिया. नीदरलैंड ने अंतिम 13 ओवर में 122 रन जड़ दिए. 

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह महज 2 रन और मैक्स ओडाउड 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद डी लीडे भी महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 13 रन और एंजलब्रेट 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वहीं 112 के स्कोर पर तेजा निदामनुरू भी 20 रन बनाकर आउट हुए. 112 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद सभी की निगाहें लोगन वैन बीक पर थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. वह 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. 34वें ओवर में 140 के स्कोर पर नीदरलैंड का सातवां विकेट गिर गया था.

उस समय ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड की टीम मुश्किल से 170 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाएगी, लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स और रॉल्फ वान डर मर्व ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले का रुख बदल दिया.

रॉल्फ वान डर मर्व ने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 69 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं आर्यन दत्त ने मात्र 9 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली.

वहीं साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. गेराल्ड कोएत्ज़ी और केशव महाराज को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
17 October 2023, 07:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो