BAN vs NED: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का लक्ष्य, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली शानदार पारी
BAN vs NED: विश्व कप 2023 का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
World Cup 2023, BAN vs NED Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी नीदरलैंड्स की टीम 229 रनों पर ढेर हो गई.
टीम के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे ज्यादा 89 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वैन बीक ने आखिरी ओवर में 17 रन कूटे. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम तस्कीन अहमद और मेंहदी हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
Five wicket takers ☝️
— ICC (@ICC) October 28, 2023
A captain’s knock 🏏
Bangladesh require 230 to win in Kolkata. Read the story of the game so far 📝⬇️#CWC23 #NEDvBANhttps://t.co/4JiG98T6BL
नीदरलैंड्स की शुरुआत रही बेहद खराब -
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह दूसरे ही ओवर में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगले ओवर में मैक्स ओ'डाउड बिना खाता खोले ही चलते बने.
फिर वेस्ले बर्रेसी और कॉलिन एकरमैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी देखने को मिली, लेकिन 14वें ओवर में वेस्ले बर्रेसी 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं अगले ओवर में कॉलिन एकरमैन 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और बास डी लीडे के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई.
इस साझेदारी को तस्कीन अहमद ने बास डी लीडे को 17 रनों पर आउट कर तोड़ा. इस तरह नीदरलैंड्स की टीम ने 26.6 ओवर में महज 107 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बीच छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी देखने को मिली.
इस साझेदारी को मुस्तफिजुर ने कप्तान एडवर्ड्स को आउट कर तोड़ा. कप्तान एडवर्ड्स ने 89 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाए. इसके बाद साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 35 रन, शारिज अहमद 06 रन, आर्यन दत्त 09 रन और पॉल वैन मीकेरेन बिना खाता खोले ही आउट हुए.
ऐसा रहा बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण -
बता दें कि बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महेदी हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कप्तान शाकिब अह हसन को 1 कामयाबी मिली.