BAN vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में दर्ज की लगातार तीसरी जीत

BAN vs NZ: विश्व कप में अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

World Cup 2023 BAN vs NZ: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला शुक्रवार, (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने न्यूज़लैंड के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा.

लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर शानदार पारी खेली और अपनी टीम को विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया. डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान विलियमसन 78 रन बनाकर रिटायर हुए. विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की यह लगातार तीसरी जीत है. इस दौरान बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर और कप्तान शाकिब ने 1-1 विकेट चटकाया.

न्यूज़ीलैंड ने पहले की गेंदबाजी 

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 50 ओवर में 245/9 रनों पर रोक दिया. टीम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी भी शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया.

तीसरे ओवर में पहला झटका

बांग्लादेश की ओर से दिए गए 246 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा. ओपनिंग पर आए रचिन रवींद्र 9 (13 गेंद) रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने. फिर नंबर तीन पर आए केन विलियमसन ने डेवोन कॉन्व से साथ मिलकर 80 (105 गेंद) रनों की साझेदारी की. दोनों की ये साझेदारी 21वें ओवर की पहली गेंद पर टूटी, जब डेवोन कॉन्वे 3 चौकों की मदद से 45 (59) रन बनाकर शकिब अल हसन का शिकार बने.

 

calender
13 October 2023, 10:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो