NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने दिया अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य, ओमरजई-नवीन उल हक ने झटके 2-2 विकेट

NZ vs AFG: एमए चिदंबरम की धीमी पिच पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं.

NZ vs AFG 1st Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं. इस तरह अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य है.

एक समय महज 110 रनों पर कीवी टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. तब स्पिन गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे. उस समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 220 से 230 के स्कोर तक पहुंच पाएगी, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने आखिरी के 10 ओवर में 103 रन बनाकर मुकाबले का रुख बदल दिया. 

शुरुआत में लड़खड़ाई कीवी पारी -

बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े. कॉनवे 18 गेंदों का सामना कर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 79 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

इसके बाद 109 के स्कोर पर कीवी टीम को दूसरा झटका लगा. रचिन रवींद्र 41 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. रवींद्र के पवेलियन लौटते ही न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा सी गई. इस बीच विल यंग 54 रन और डेरिल मिचेल 1 रन बनाकर आउट हुए.

फिलिप्स और लाथम ने खेली शानदार पारी -

महज 110 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड की वापसी कराई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

लाथम ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन का योगदान दिया. आखिर में मार्क चैपमैन 12 गेंदों का सामना कर 25 रन और मिचेल सैंटनर 5 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं अफगानिस्तान के लिए ओमरजई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुजीब उर रहमान और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
18 October 2023, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो