NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का लक्ष्य, रचिन रवींद्र ने खेली शतकीय पारी
NZ vs PAK: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य है.
World Cup 2023, NZ vs PAK Innings Report: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं. इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य है.
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा 94 गेंदों पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली.
वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वसीम ने 10 ओवर में 60 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ़ को 1-1 कामयाबी मिली.
Pakistan are set a target of 402 after Rachin Ravindra and Kane Williamson star for @BLACKCAPS.#NZvPAK | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/uUbZx4t2BO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2023
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया वनडे इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर -
बता दें कि न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले कीवी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2008 में 50 ओवर में 2 विकेट पर 402 रन बनाए थे. वहीं आज पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. जबकि साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 398 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड ने साल 2005 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का बनाया था. इसके अलावा साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे.
रचिन और विलियमसन ने संभाली कीवी पारी -
वहीं इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र और ड्वेन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 68 रन की साझेदारी देखने को मिली.
ड्वेन कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रचिन रवीन्द्र और केन विलियमसन के बीच 180 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. इसके बाद डेरिल मिचेल ने 29 रन ने और मार्क चैपमेन 39 रन का अहम योगदान दिया. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल सैंटनर 26 रन और टॉम लॉथम 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.