SRH vs LSG: निकोलस पूरन का धमाकेदार अर्धशतक, चंद गेंदों में हैदराबाद को किया चित, काव्या मारन ने पकड़ लिया सिर

निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. यह इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

निकोलस पूरन का बल्ला जब चलने लगता है तो बड़े-बड़े गेंदबाज भी परेशान हो जाते हैं. पूरन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर आकर उनके गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने महज 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे. सबसे शानदार बात यह रही कि पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 18 गेंदों में पचासा पूरा किया.

एडेन मार्करम के रूप में पहला विकेट गिरा

आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम के रूप में जल्दी ही पहला विकेट खो दिया, लेकिन इसके बाद पूरन ने मोर्चा संभाल लिया. पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बना दिया. उन्होंने सिमरजीत के ओवर में दो छक्के लगाए और फिर अभिषेक शर्मा के ओवर में भी दो छक्के ठोक दिए. इसके बाद जंपा के ओवर में एक और छक्का जड़ते हुए उन्होंने अर्धशतक पूरा किया.

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड

पूरन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 20 से कम गेंदों में पांच अर्धशतक जड़े हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने ट्रेविस हेड और काइरन पोलार्ड को भी पीछे छोड़ा. लखनऊ के लिए यह पूरन का तीसरा 20 से कम गेंदों में अर्धशतक था. उनके नाम आईपीएल में अब तक 136 छक्के हो चुके हैं, जबकि 119 चौके लगाए हैं. आईपीएल 2023 के बाद से सबसे ज्यादा 73 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके पास है.

Topics

calender
27 March 2025, 11:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो