निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में बनाया छक्के लगाने का बड़ा रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

एलएसजी ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत डीसी के खिलाफ की. डीसी के नए कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.अक्षर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. एलएसजी के नए कप्तान पंत ने टॉस के समय कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन यह अच्छा विकेट है, इसलिए हम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा स्कोर बना सकते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में छक्के लगाने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में एलएसजी की ओर से खेलते हुए पूरन ने टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे किए. पूरन पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. इस मैच से पहले उन्होंने 2024 से अब तक टी20 क्रिकेट में 187 छक्के लगाए थे, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. अब उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

6000 छक्के चौथे खिलाड़ी बने पूरन

कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच से पहले पूरन के नाम टी20 में कुल 599 छक्के थे और पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने के बाद उन्होंने 600 का आंकड़ा भी बहुत जल्दी हासिल कर लिया. उन्होंने डेब्यू करने वाले विप्रज निगम की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर यह आंकड़ा हासिल किया. निगम ने एडेन मार्करम का विकेट लिया था. पूरन 600 छक्के तक पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, और इस सूची में क्रिस गेल , कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हो गए हैं. 

टी-20 में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के

क्रिस गेल: 1056 छक्के
किरोन पोलार्ड: 908 छक्के
आंद्रे रसेल: 733 छक्के
निकोलस पूरन: 606 छक्के*
एलेक्स हेल्स : 552 छक्के

मैं और पंत एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं- अक्षर

एलएसजी ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत डीसी के खिलाफ की. डीसी के नए कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.अक्षर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह ओस का कारक है, हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं पहले पंत के साथ खेल चुका हूं, वह मुझे जानता है और मैं उसे जानता हूं. हम अपनी चालें जानते हैं. मैंने कैपिटल्स के लिए बहुत खेला है, हमारे पास एक संतुलित पक्ष है. कभी-कभी ओस होती है, हमेशा नहीं. 

विकेट रन बनाने के लिए अच्छा है

एलएसजी के नए कप्तान पंत ने टॉस के समय कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन यह अच्छा विकेट है, इसलिए हम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा स्कोर बना सकते हैं. मैंने अपना पूरा जीवन डीसी के लिए खेला है, इसलिए वहां बहुत सारी भावनाएं हैं. तैयारियां अच्छी रही हैं, हर कोई सही आकार और सही मानसिक स्थिति में है. मार्कराम, मार्श, पूरन और मिलर हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं."

Topics

calender
25 March 2025, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो