6,6,6,6,6,6,6: निकोलस पूरन ने छह सीडीसी विश्व रिकॉर्ड बनाया 

निकोलस पूरन रिकॉर्ड्स: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन ने कुल 7 छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ पूरन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

IPL 2025: निकोलस पूरन ने आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में नंबर 3 पर मैदान में उतरे पूरन ने सिर्फ 30 गेंदों पर 75 रन बनाए. इस बार बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा लगाए गए छक्कों की संख्या ठीक 7 है. इन सात छक्कों के साथ निकोलस पूरन ने अब टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बना लिया है. खास बात यह है कि वह 600 छक्कों के आंकड़े तक भी पहुंचे. इसका मतलब यह है कि पूरन अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

टी20 क्रिकेट में अब तक 385 मैच खेल चुके निकोलस पूरन ने कुल 359 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 606 छक्के निकले हैं. इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 600 से अधिक छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए.

1,000 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

उल्लेखनीय है कि इससे पहले टी-20 क्रिकेट में 600 से अधिक छक्के लगाने वाले तीन बल्लेबाज भी वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज हैं. यूनिवर्स बॉस फेम क्रिस गेल इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि कीरोन पोलार्ड (908) दूसरे स्थान पर हैं. आंद्रे रसेल 733 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के पूरन फिलहाल 606 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. 2005 से 2022 तक 455 टी20 पारियां खेल चुके गेल ने 1056 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 1,000 छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए.

calender
25 March 2025, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो