बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए एक बुरा सपना साबित हुई. पहले टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल करने के बावजूद, भारत ने 5 मैचों की सीरीज 1-3 से गंवा दी. इस हार के साथ ही, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया, जिसमें अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. हालांकि, इस हार के बावजूद भारत के पास एक बड़ा सकारात्मक पहलू भी था, जो नीतीश कुमार रेड्डी का शानदार शतक रहा.
नीतीश कुमार रेड्डी ने चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न में शानदार शतक लगाकर सबको हिला डाला. उनकी इस पारी ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को खुश कर दिया, जिसमें रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी शामिल थे.
सीरीज खत्म होने के बाद, 21 साल के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने तिरुपति मंदिर की यात्रा की और वहां कुछ झलकियां शेयर भी की. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त करते नजर आए.
भारत लौटने के बाद, नीतीश कुमार रेड्डी का विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. उन्हें पीले फूलों की माला पहनाई गई और उनके ऊपर फूलों की बौछार की गई. एयरपोर्ट से बाहर आते ही नीतीश को एक खुले जीप में बैठाया गया, जहां उनके पिता मुत्यालु रेड्डी भी उनके साथ थे और फैंस उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे.
5 मैचों में नीतीश ने 37.25 के औसत से 298 रन बनाए, जो भारत के लिए सीरीज के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर थे. उनका 114 रन का शतक, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनके पहले टेस्ट शतक के रूप में आया. वो सीरीज का सबसे यादगार क्षण था, खासकर जब उनके माता-पिता, बहन और चाचा वहां मौजूद रहे. गेंदबाजी में नितिश ने 44 ओवरों में 5 विकेट लिए, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 का था. First Updated : Tuesday, 14 January 2025