Purple Cap Leaderboard: शार्दुल को पीछे छोड़ पर्पल कैप होल्डर बना युवा स्पिनर

Purple Cap Leaderboard: सीएसके और आरसीबी के बीच हुए मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी से पर्पल कैप हासिल करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं. आइए देखते हैं अब पर्पल कैप की टॉप रैंकिंग में कौन है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शुक्रवार को आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद आईपीएल 2025 के पर्पल कैप लीडरबोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है. केवल 6 ओवर की गेंदबाजी से पर्पल कैप अपने नाम करने वाले शार्दुल ठाकुर अब पीछे रह गए हैं. चेपॉक के मैदान पर आरसीबी से मिली हार के बावजूद सीएसके के अफगानिस्तानी क्रिकेटर नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया. 

नूर अहमद ने लिए 3 विकेट

नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके साथ वे पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए. टूर्नामेंट में नूर अहमद ने अब तक दो मैच खेले हैं और उनके नाम कुल 7 विकेट हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले उनके खाते में चार विकेट थे. वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर थे. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और महज 36 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए.

शार्दुल ठाकुर अब पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उनके बाद तीसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम दो मैचों में 5 विकेट हैं. चौथे नंबर पर सीएसके के खलील अहमद हैं, जिन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए हैं.

50 रनों से हारी सीएसके

मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेपॉक में आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी. इस तरह आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की.

सीएसके के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ा. हालांकि, ये शॉट्स टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे. धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

Topics

calender
29 March 2025, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो