IPL 2025: CSK ने जिस पर लगाई करोड़ों की बोली, उसने मुंबई इंडियंस की लगा दी वाट

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद पर सबसे बड़ी राशि खर्च की थी. आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही नूर अहमद ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचाया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की कि मुंबई के बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे ज्यादा राशि खर्च की थी. महज 20 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर पर CSK ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि इससे पहले गुजरात टाइटंस ने नूर अहमद को केवल 30 लाख रुपये में खरीदा था. ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच नूर अहमद को खरीदने की होड़ लगी थी. शुरुआत में गुजरात ने 5 करोड़ की बोली पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया था, लेकिन फिर चेन्नई ने बोली को दोगुना कर दिया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. 

नूर की शानदार गेंदबाजी

इस फैसले का फायदा 2025 के सीजन के पहले मैच में देखने को मिला, जब नूर अहमद ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को पूरी तरह से धराशायी कर दिया. चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक पर नूर अहमद ने पहली पारी में मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम को दबदबा दिलाया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. 

नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को किया आउट

नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को धोनी के हाथों स्टंपिंग करवाकर उन्हें आउट किया, जिससे वह इस तरह से यादव को आउट करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने. इसके अलावा उन्होंने तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को भी पवेलियन भेजा, जिससे मुंबई का टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से टूट गया. इस कारण मुंबई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन ही बना सकी. 

अब तक आईपीएल में नूर अहमद ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें 24.10 की औसत से 28 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.92 रही है, जो उनकी घातक गेंदबाजी की ताकत को दर्शाती है.

Topics

calender
23 March 2025, 11:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो