1,2,3 नहीं...इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं कप्तान रोहित, जानें कौन करेगा ओपनिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई. पहले टेस्ट में निजी कारणों से बाहर रहने के बाद कप्तान रोहति एडिलेड में खेलने को तैयार हैं. लेकिन ओपनिंग को लेकर उठ रहे सवालों के बीच खुद रोहित शर्मा ने बताया कि वो कहां बल्लेबाजी करेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉडर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. ये एक पिंक बॉल टेस्ट होगा, जो Day-Night में खेला जाएगा. इस बीच मैच से पहले तक इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा? लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ठीक एक दिन पहले आकर इस बात का करीब करीब खुलासा कर दिया है. उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को लेकर बड़ी बात कही है.

एड‍िलेड टेस्ट से पहले आज टीम इंड‍िया के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित किया. जहां उन्होंने साफ किया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवासल ओपन करेंगे और मैं मध्यक्रम में कहीं और खेल लूंगा. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं. टीम इंडिया ने वह टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था.

37 साल के रोहित ने छठे नंबर पर 16 टेस्ट की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. उन्होंने इस क्रम पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 177 रन रहा.

युवा खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 

टीम की तारीख करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल नई पीढ़ी के खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने याद दिलाया कि जब वे खुद पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे, तब उनकी सोच यही होती थी कि स्कोर कैसे करना है, लेकिन अब जो नए खिलाड़ी हैं, वो मैच जीतने के बाद में सोच रहे हैं. नए प्लेयर्स के लिए जीत काफी ज्यादा अहम है. अगला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला है. देखना होगा कि टीमें और खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं.

पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले रोहित शर्मा 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा गैरहाजिर थे. उस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने निभाई थी. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए ओपनिंग की. ये जोड़ी मैच की पहली पारी में तो कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन दूसरी पारी में इन दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर नए नए कीर्तिमान बनाने का काम किया है. अब जबकि दूसरे मैच में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हो गई है. ऐसे में पिछले कई दिन से यही सवाल सभी के जेहन में था कि अब ओपनिंग कौन करेगा. एक ओपनर तो यशस्वी जायसवाल रहेंगे ही, लेकिन उनके साथ कौन उतरेगा.

रोहित 2172 दिन बाद नहीं करेंगे टेस्ट में ओपन 

रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में मीडिल आर्डर में खेले थे. इसके बाद साल 2019 में जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई तो रोहित शर्मा ने वहां से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और तब से लेकर अब तक वे ओपन ही करते आए हैं. यानी अगर इसे दिनों में बदला जाए तो 2172 दिन बाद रोहित शर्मा अब टेस्ट में मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. ये एक पिंक बॉल टेस्ट होगा और जब तक रोहित बैटिंग के लिए आएंगे तो उम्मीद है कि बॉल की चमक यानी शाइन कुछ कम हो चुकी होगी.

calender
05 December 2024, 02:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो