IPL में अब नहीं लगेगा किसी कप्तान पर बैन, BCCI ने किया बड़ा बदलाव

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मुंबई में BCCI ने कप्तानों के साथ एक मीटिंग आयोजित की, जिसमें नए सीजन के लिए कुछ नियमों में बदलाव की जानकारी दी गई। इनमें से एक बदलाव विशेष रूप से कप्तानों को राहत देने वाला था।

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें पिछले सीजन के अंत में स्लो-ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगाया गया था, जिसे वह अब पूरा करेंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने इस सीजन से एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब स्लो-ओवर रेट के कारण किसी भी कप्तान पर बैन नहीं लगेगा.

10 टीमों के कप्तानों के साथ बैठक

20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की गई. इनमें लार के इस्तेमाल पर लगाए गए बैन को हटाना और दूसरी पारी में 2 गेंदों के उपयोग का नियम शामिल था. लेकिन सबसे बड़ा बदलाव स्लो-ओवर रेट से संबंधित था. अब बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार स्लो-ओवर रेट के दोषी पाए जाने पर कप्तानों पर जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे, लेकिन बैन नहीं होगा.

 डिमेरिट पॉइंट 

आईसीसी के नियमों के तहत, यदि कप्तान स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो उसे 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस के रूप में जुर्माना भरना होगा और डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ेंगे. यदि मामला गंभीर होता है तो ‘लेवल-2’ के तहत चार डिमेरिट पॉइंट जुड़ सकते हैं, जिसके बाद कप्तान की पूरी मैच फीस काटी जा सकती है. हालांकि, अगर किसी कप्तान के पास बहुत ज्यादा डिमेरिट पॉइंट हो जाते हैं तो भविष्य में बैन भी लग सकता है, लेकिन तीन बार दोषी पाए जाने पर बैन का नियम अब नहीं होगा.

इस बदलाव से पहले हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे कप्तान स्लो-ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन झेल चुके थे, लेकिन अब इस सीजन से इस तरह की सजा का खतरा खत्म हो गया है.

Topics

calender
20 March 2025, 11:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो