NZ vs AFG: चेन्नई में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए पिच रिपोर्ट

NZ vs AFG Pitch Report: विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला बुधवार 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

NZ vs AFG Pitch Report: विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला बुधवार 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. वहीं विश्व कप में लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी.

चेन्नई की पिच का मिजाज -

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और गेंद काफी फंसकर भी आती है. ऐसे में इस मैदान पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को बेहद संघर्ष करना पड़ता है. स्पिनर्स का चेन्नई में सामना करना हर बल्लेबाज के लिए एक बड़ी चुनौती होती है.

चेपॉक के आंकड़े -

एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक कुल 36 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 17 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं 18 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. हालांकि इस मुकाबले में ओस अहम भूमिका निभा सकती है और लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान काम होगा. इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 224 का रहा है, जबकि दूसरी पारे में औसत स्कोर 206 रनों का है.

शानदार लय में है न्यूजीलैंड -

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में बेहद शानदार लय में नजर आई है. बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे और विल यंग टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं रचिन रविंद्र ने नंबर तीन पर लगातार शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए है.

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में डेरियल मिचेल का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि न्यूजीलैंड टीम इस मुकाबले में नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलती हुई नजर आएगी.

calender
17 October 2023, 11:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो