NZ vs NED: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड से कौन जीतेगा मैच?

NZ vs NED: दोनों टीमों के विश्व कप मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक कीवी का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है. वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड, नीदरलैंड के खिलाफ पांचवीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड  के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस समय काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं, उसने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. वहीं, नीदरलैंड को पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा था. 

दोनों टीमों के विश्व कप मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कीवी का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है, वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड, नीदरलैंड के खिलाफ पांचवीं बार जीतने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) की पिच बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में काफी मदद करती है, साथ ही गेंदबाजों के लिए थोड़ी किफायती है. लेकिन स्पिनरों का जलवा होता है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो