NZ vs PAK: इमाम उल हक को मैदान पर लगी गंभीर चोट, हेलमेट में घुसी गेंद, अस्पताल में भर्ती
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को गंभीर चोट लग गई. एक थ्रो सीधा उनके हेलमेट में घुस गया और उनके चेहरे पर चोट पहुंची. घटना तीसरे ओवर में हुई जब रन लेने की कोशिश में कीवी फील्डर का थ्रो उनके हेलमेट में जा लगा. इमाम तुरंत मैदान पर गिर पड़े और दर्द से तड़पने लगे. मेडिकल जांच के बाद उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक एक भयानक हादसे का शिकार हो गए. एक तेज़ थ्रो उनके हेलमेट में घुस गया और सीधा चेहरे पर चोट कर गया. हादसे के तुरंत बाद उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले जाया गया, जिससे पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.
बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले के दौरान यह खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जब इमाम उल हक रन लेने के दौरान चोटिल हो गए. पहले तो यह मामूली चोट लग रही थी, लेकिन जैसे ही मेडिकल टीम पहुंची, स्थिति की गंभीरता सामने आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया.
तीसरे ओवर में हुआ हादसा
यह हादसा पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पारी के तीसरे ओवर में हुआ. गेंदबाज़ विलियम ओरुर्के की गेंद पर इमाम ने ऑफ साइड में शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की. इसी दौरान कीवी फील्डर ने थ्रो फेंका, जो सीधे इमाम के हेलमेट पर जाकर लगा और अंदर घुस गया. गेंद इतनी ज़ोर से लगी कि इमाम मैदान पर ही गिर पड़े और चेहरा पकड़कर तड़पते रहे.
हेलमेट में फंसी गेंद, जबड़े पर लगी चोट
गेंद के सीधा हेलमेट में घुसने से इमाम के जबड़े पर चोट आई. जैसे ही वह गिरे, उन्होंने खुद हेलमेट से गेंद निकाली और दर्द से कराहते हुए जमीन पर लेट गए. यह दृश्य देखकर फिजियो तेजी से मैदान में पहुंचे और उनकी जांच की. शुरुआत में चोट गंभीर नहीं लगी, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ, तो मेडिकल टीम ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का फैसला लिया.
Worlds MOST Unusual Blow to Imam when a throw from fielded gog stuck in his helmet and hurt his jaw#Imamulhaq #PAKvNZ pic.twitter.com/10Frq2EBRm
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) April 5, 2025
खेल कुछ देर के लिए रोका गया
इमाम की चोट के बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक स्तब्ध रह गए और खिलाड़ियों के चेहरों पर भी चिंता साफ दिखी. यह हादसा एक बार फिर क्रिकेट के खतरनाक पहलुओं की याद दिला गया.
कनकशन सब्सटिट्यूट बने उस्मान खान
इमाम उल हक की जगह पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाज़ उस्मान खान को कनकशन सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा. नियमों के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी सिर की चोट के कारण खेल से बाहर होता है, तो उसकी जगह उसी भूमिका वाला खिलाड़ी मैदान में उतर सकता है. उस्मान खान ने 17 गेंदों में 12 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की पारी और मैच का हाल
बारिश की वजह से यह मुकाबला देर से शुरू हुआ और इसे घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए थे.