IND vs SA: कल से शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज, जानिए शेड्यूल, समय और वेन्यू तक सबकुछ

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

calender

IND vs SA ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. वहीं एडेन मार्कराम साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे. 

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रविवार 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे मैच शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला मंगलवार 19 दिसंबर को गकेबेरहा में तो वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच गुरुवार 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.

कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला -

बता दें कि फैंस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वहीं मोबाइल पर डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर सभी सभी मुकाबलों का लुत्फ बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल -

* पहला वनडे- रविवार 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

* दूसरा वनडे- मंगलवार 19 दिसंबर, गकेबेरहा

* तीसरा वनडे- गुरुवार 21 दिसंबर, पार्ल.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड - 

ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और आकाश दीप.

वनडे सीरीज के लिए अफ्रीकी स्क्वॉड - 

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स और काइल वेरिने. First Updated : Saturday, 16 December 2023

Topics :