IPL 2023 के बीच BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे है और इसी की वजह से बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर है।
जसप्रीत बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब बुमराह को दर्द से भी राहत मिल गई है। इसके साथ ही BCCI ने ट्वीट कर श्रेयस अय्यर की चोट पर भी जानकारी शेयर की है। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था।
इसके बाद से जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे है। जसप्रीत बुमराह इसी कारण के चलते IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर है। इसी दौरान हाल ही में BCCI ने जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
BCCI की तरफ से जारी बयान में जसप्रीत बुमराह को लेकर यह कहा गया है कि न्यूजीलैंड में उनके पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई है, जो कि पूरी तरह सफल रही और अब बुमराह को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
वहीं जसप्रीत बुमराह को विशेषज्ञों ने सर्जरी के छह हफ्ते बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी थी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अपना रिहैब शुरू कर दिया है।
BCCI की तरफ से जारी बयान में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी अपडेट दिया गया है। श्रेयस अय्यर के लिए कहा गया है कि श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए अगले हफ्ते सर्जरी होनी है।
अय्यर दो हफ्ते तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अपना रिहैब शुरू करेंगे। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे। First Updated : Saturday, 15 April 2023