ODI WC 2023: भारत के इन दो शहरों में विश्व कप के मैच खेल सकती है पाकिस्तान की टीम, बताए अपने पसंदीदा मैदान

इस साल अक्टूबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है। इस बीच विश्व कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम विश्व कप के ज्यादातर मैच चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

इस साल अक्टूबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है। इस बीच विश्व कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम विश्व कप के ज्यादातर मैच चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है।

ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के सूत्रों ने बताया कि, पाकिस्तान की टीम भारत के अपने पहले दौरों में चेन्नई और कोलकाता सुरक्षित महसूस किया था। ऐसे में इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ICC के अधिकारियों से बातचीत कर रहे है।

पाकिस्तान की टीम कोलकाता और चेन्नई में खेल सकती है अधिकांश मैच -

बता दें कि 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप की शुरुआत होने की संभावना है। विश्व कप के दौरान कुल 46 मैच खेले जाने है, जो कि भारत के 12 अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, मुंबई, राजकोट, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल है। ऐसे में PCB इस मुद्दे पर ICC से बात कर रहा है।

BCCI को लेना है फैसला -

ICC के एक सूत्र ने बताया कि इस बात पर काफी कुछ निर्भर करता है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और भारत सरकार क्या फैसला करती है, मगर पाकिस्तान विश्व कप के दौरान अपने अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई के स्टेडियम में खेलना पसंद करेगा। PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे। पाकिस्तान के लिए चेन्नई काफी अच्छी जगह है।

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में भी खेल सकती है -

बता दें कि ICC के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के दौरान अपने मुकाबले बांग्लादेश में भी खेल सकता है। लेकिन PCB के अध्यक्ष नजम सेठी और ICC ने इसे एकदम बकवास करार दिया था। वहीं पाकिस्तान ने साल 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मोहाली मे खेला था। इसका उद्देश्य पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम आना आसान बनाना था। लेकिन इस बार मोहाली BCCI के विश्व कप स्थल सूची में नहीं है।

calender
12 April 2023, 12:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो