ODI World Cup 2023 : नवरात्रि के चलते बदली भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख, अब इस दिन खेला जाएगा विश्व कप का ये महामुकाबला

ODI World Cup 2023: एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ODI World Cup 2023 Ind vs Pak Match Date: एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा. इस मुकाबले की तारीख बदली जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार आज भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि इससे पहले ही रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख सामने आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. अभी तक BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) या ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की नई तारीख की घोषणा नहीं की है. 

इस वजह से बदली जा रही महामुकाबले तारीख -

रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है यानी नवरात्रि का पहला दिन है. इसके चलते एकदिवसीय विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख बदली जाएगी. वहीं अब ये मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. ICC और BCCI ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की थी और इस मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को दी.

इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराया और होटल का किराया आसमान छूने लगा. अब अगर ये महामुकाबला एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों की कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय टीम को विश्व कप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ आठ अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है. पाकिस्तान के दो मुकाबले छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित होंगे. भारत-पाकिस्तान मुकाबला एक दिन पहले कराए जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिए एक दिन कम मिलेगा. 

भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे विश्व के मुकाबले -

आपको बता दें कि एकदिवसीय विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों पर खेला जाएगा, जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं.

calender
31 July 2023, 03:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो