ODI World Cup 2023: जावेद मियांदाद ने फिर उगला जहर, बोले- 'पाकिस्तान विश्व कप को बॉयकॉट करे, भारत पहले यहां का दौरा करे'
ODI World Cup 2023: ICC द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट के अनुसार पाकिस्तान को 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप का महामुकाबला खेलना है। मगर 66 वर्षीय पूर्व कप्तान का यह मानना है कि भारत को पहले पाकिस्तान का दौरा करने की आवश्यकता है।
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत के प्रति एक बार फिर जगह उगला और कहा कि पाकिस्तान को मैच खेलने के लिए पड़ोसी देश तब तक नहीं जाना चाहिए, जब तक BCCI (Board of Control for Cricket in India) अपनी टीम को यहां भेजने के लिए सहमत नहीं हो जाए। मियांदाद ने इसमें ICC (International Cricket Council) वनडे विश्व कप को बॉयकॉट करने का भी आग्रह किया।
ICC द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट के अनुसार पाकिस्तान को 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप का महामुकाबला खेलना है। मगर 66 वर्षीय पूर्व कप्तान का यह मानना है कि भारत को पहले पाकिस्तान का दौरा करने की आवश्यकता है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि, "पाकिस्तान साल 2012 और साल 2016 में भारत गया था। अब बारी भारत की है कि वो यहां आए। अगर मुझे फैसला लेना होता तो मैं कोई भी मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाता, भले ही वह मैच विश्व कप का ही क्यों ना हो। हम हमेशा भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहे, लेकिन उन्होंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।"
जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि, "पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है, हम क्वालिटी खिलाड़ी दे रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत का दौरा ना करें, तो हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।" गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब उस समय एशिया कप खेला गया था। इसके बाद भारत और पकिस्तान के बीच सीमा और राजनीतिक तनाव की वजह से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
राजनीति और खेल दोनों अलग हो -
पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। मियांदाद ने कहा कि, "मैं हमेशा से यही कहता आया हूं कि कोई एक अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे के साथ समझौता करके चले। मैंने हमेशा यही कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जो लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है। क्रिकेट देशों के बीच गलतफहमी को खत्म कर सकता है।"
बता दें कि जावेद मियांदाद का यह बयान उस समय आया, एशिया कप की मेजबानी के लिए जब पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा है। पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होगा, लेकिन भारतीय टीम श्रीलंका में अपने सभी मुकाबले खेलेगी। यह सुझाव मियांदाद को पसंद नहीं आया। मियांदाद ने कहा कि, "यह तय लग रहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो अब समय है कि हम मजबूत कदम उठाएं।"