ODI World Cup 2023: पाकिस्तान को हर हाल में आना होगा भारत, ICC ने कहा- 'एग्रीमेंट में किया है हस्ताक्षर, पीछे नहीं हट सकते'

World Cup 2023: PCB एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है। विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद PCB ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसका खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।

ODI World Cup 2023: ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एकदिवसीय विश्व कप को लेकर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। लेकिन ICC को यकीन है कि पकिस्तान की टीम हर हाल में भारत खेलने के लिए आएगी।

पकिस्तान ने किया है एग्रीमेंट - ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को यकीन है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने सहभागिता को लेकर ICC के साथ एग्रीमेंट किया है। ICC के एक अधिकारी ने कहा कि, "सभी सदस्यों को अपने देश के कानून का पालन करना है और हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन हमें यकीन है कि पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप खेलने भारत आएगी।"

हमारा खेलना सरकार की मंजूरी पर निर्भर - PCB

PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है। विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद PCB ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसका खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है। PCB के अधिकारी ने कहा कि, "विश्व कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।"

पकिस्तान को चेन्नई और बेंगलुरू में ही खेलना होगा - ICC

ICC ने मंगलवार 27 जून को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। इसके साथ ही कुछ टीमों के खिलाफ पाकिस्तान के मुकाबले चेन्नई और बेंगलुरू में कराने की मांग को भी नकार दिया। PCB चेन्नई की टर्निंग पिच पर अफगानिस्तान से और बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं खेलना चाहता था। यह तो लगभग तय ही था कि दो मुकाबलों के वेन्यू बदलाव को लेकर पकिस्तान की मांग BCCI नकार देगा, क्योंकि आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खतरे की स्थिति में ही वह ऐसी मांग को मानता है।

आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप खेलने भारत आया था पकिस्तान -

भारत में आखिरी बार साल 2016 टी20 विश्व कप में पकिस्तान ने खेला था। दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में तनाव की वजह से दोनों टीमें ICC टूर्नामेंटों या फिर एशिया कप में ही एक-दूसरे के साथ खेलती थी। PCB अध्यक्ष पद के चुनाव अब 17 जुलाई तक टल गए हैं, तो देखना यह है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड विश्व कप के कार्यक्रम पर किस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। नजम सेठी के इस्तीफे के बाद बोर्ड का कामकाज अंतरिम अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूक राणा देख रहे हैं।

calender
28 June 2023, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो