OMAN vs IRE: विश्व कप क्वालीफायर में बड़ा उलटफेर, ओमान ने आयरलैंड को मात देकर रचा इतिहास

Oman vs IRE: ओमान के सामने यह मुकाबला जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में टीम ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वहीं ओमान की टीम ने पहली बार आयरलैंड को एकदिवसीय मुकाबले में हराया है।

WC Qualifiers WC Qualifiers OMAN vs IRE: विश्व कप क्वॉलीफायर में ओमान ने आयरलैंड को मात देकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, ओमान की टीम ने पहली बार आयरलैंड को एकदिवसीय मुकाबले में हराया है। ओमान के सामने यह मुकाबला जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में टीम ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वहीं ओमान का वनडे फॉर्मेट में यह सर्वाधिक रन चेज है। बता दें कि ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई आयरलैंड -

वहीं टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन का लक्ष्य खड़ा किया। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरैल ने सबसे ज्यादा 89 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हैरी ट्रैक्टर ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 52 रनों का अहम योगदान दिया। ओमान की तरफ से बिलाल खान और फय्याज भट्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि जीशान मकसूद, जय ओडेरा और आयान खान को 1-1 सफलताएं मिली।

आयरलैंड को मात देकर ओमान ने रचा इतिहास -

वहीं आयरलैंड के 281 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओमान ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओमान के लिए सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने सबसे ज्यादा 74 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। जबकि आकिब लयास ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 52 रनों का अहम योगदान दिया।

इसके अलावा जीशान मकसूद ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए, उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मोहम्मद नदीम 53 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल और मार्क एडेयर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि जॉर्ज डॉकरैल को 1 सफलता मिली।

calender
20 June 2023, 01:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो