IPL 2025 में आए दिन होगा जश्न, ऐसा नहीं हुआ पहले,  BCCI ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएल शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे खास बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इस सीजन में हर वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. यानी कोलकाता के अलावा सभी 13 वेन्यू पर मैच के पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा. पूरे आईपीएल सीजन में इस तरह की सेरेमनी का सिलसिला जारी रहेगा. BCCI ने हर वेन्यू पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का उद्घाटन 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगा. इस बार आईपीएल का 18वां सीजन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे खास बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इस सीजन में हर वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. यानी कोलकाता के अलावा सभी 13 वेन्यू पर मैच के पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और रोमांचक बनाएंगे.

हर वेन्यू पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सितारे और संगीत जगत की बड़ी हस्तियां 30 मिनट तक अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. इसके बाद पूरे आईपीएल सीजन में इस तरह की सेरेमनी का सिलसिला जारी रहेगा. BCCI ने हर वेन्यू पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

सूत्रों ने बताया कि BCCI का उद्देश्य आईपीएल को और भी आकर्षक बनाना है, ताकि हर शहर के दर्शक भी उद्घाटन समारोह का पूरा आनंद ले सकें. इस मौके पर बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ-साथ आईसीसी के चेयरमैन और पूर्व BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी कोलकाता में मौजूद रहेंगे. अन्य वेन्यू पर भी कई मशहूर कलाकारों से बातचीत चल रही है, ताकि हर जगह पर शानदार कार्यक्रम हो सके. BCCI और राज्य संघ मिलकर इस कार्यक्रम को बिना मैचों में रुकावट डाले आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Topics

calender
19 March 2025, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो