score Card

पहलगाम आतंकी हमला: 'भारत लेगा बदला...', दिग्गज क्रिकेटरों का छलका दर्द

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए. इस घटना पर क्रिकेटर्स जैसे गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'भारत इसका बदला लेगा!' जानिए क्रिकेट जगत का क्या है इस पर रिएक्शन!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बैसरन में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर 27 लोगों की जान ले ली और 20 से ज्यादा को घायल कर दिया. इस कायरतापूर्ण हमले ने न सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे भारत को गहरे दुख और गुस्से से भर दिया है.

हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा: गौतम गंभीर

भारत के क्रिकेट कोच गौतम गंभीर ने इस हमले पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा. भारत इसका जवाब देगा.' गंभीर का यह बयान इस हमले के बाद आक्रोश से भरा हुआ था. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की.

हरभजन सिंह और युवराज सिंह का दुख

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा, "मैं उन सभी परिवारों के साथ हूं जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया. इसे माफ नहीं किया जा सकता." वहीं, युवराज सिंह ने इस हमले के बाद एकजुटता की अपील करते हुए कहा, "मैं इस दुखद घटना से बेहद आहत हूं. हम सभी को उम्मीद और मानवता में एकजुट रहना होगा."

शुभमन गिल और आकाश चोपड़ा ने भी व्यक्त किया दुख

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है." वहीं, आकाश चोपड़ा ने भी इस दर्दनाक घटना पर अपना दुख व्यक्त किया और कहा कि ऐसे हमलों का कोई ठिकाना नहीं हो सकता.

आतंकी हमले का पूरा घटनाक्रम

22 अप्रैल को कश्मीर के बैसरन क्षेत्र में स्थित पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने पांच आतंकियों की टोली के साथ हमला किया. ये आतंकवादी रिसोर्ट में घुसे और बिना किसी शंका के पर्यटकों पर गोलियां बरसाने लगे. आतंकवादियों ने पहले अपने शिकार से नाम और धर्म पूछा और फिर एक-एक कर गोली मारी. करीब 20 से 25 मिनट तक यह खौफनाक मंजर चला और फिर आतंकी जंगल की तरफ भाग निकले.

हमले में 27 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए. यह घटना कश्मीर के पर्यटन स्थल पर हुई, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. इस हमले ने न केवल कश्मीर में, बल्कि पूरे भारत में गुस्से और शोक का माहौल बना दिया है.

देशभर में एकजुटता

इस हमले के बाद भारत सरकार और नागरिक एकजुटता दिखा रहे हैं. लोग एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इस कायराना हमले का जवाब देने की मांग कर रहे हैं. देश के क्रिकेट सितारे भी इस हमले के खिलाफ अपनी भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं. यह घटना न केवल भारत के लिए एक झटका है, बल्कि यह साबित करती है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता. भारत जल्द ही इस हमले का जवाब देगा और आतंकवादियों को इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

calender
23 April 2025, 10:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag