Pak vs NZ T20: शाहीन अफरीदी के एक ओवर में इस कीवी बल्लेबाज ने बनाए 26 रन, पाक गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के बॉलर शुरू से ही पाकिस्तान पर हावी रहे. दूसरे टी20 में पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि, कप्तान सलमान आगा, उपकप्तान शादाब खान और शाहीन अफरीदी की पारियों की बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने पाक बॉलरों की जमकर खबर ली. उन्होंने शाहीन के दूसरे ही ओवर में चार छक्के जड़कर पाक गेंदबाजों में डर बैठा दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल में मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के कारण मैच सिर्फ 15 का ही मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए. सलमान आगा ने 46 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के लगे. 

अफरीदी के एक ओवर में जड़े चार छक्के

पाकिस्तान पर मेन इन ब्लैक के बॉलर हावी रहे. दूसरे टी20 में पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि, कप्तान सलमान आगा, उपकप्तान शादाब खान और शाहीन अफरीदी की पारियों की बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद न्यूजीलैंड खेलने के लिए आई. शाहीन अफरीदी ने मेडन ओवर के साथ शुरूआत की. लेकिन इसके कीवी टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इतना ही नहीं पाकिस्तान के मैन बॉलर शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के जड़ दिए.

पाकिस्तान के बॉलर्स की पिटाई

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अली ने गेंदबाजी की शुरूआत की और अपने पहले ही ओवर में 18 रन दे दिए. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने पाक बॉलरों की जमकर खबर ली. उन्होंने शाहीन के दूसरे ही ओवर में चार छक्के जड़कर पाक गेंदबाजों में डर बैठा दिया. इससे पहले मोहम्मद अली के ओवर में फिन एलन ने तीन छक्के जड़कर सनसनी मचा दी. सीफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में 26 रन कूट डाले, जो उनके टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर था. इसके बाद अफरीदी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक छक्के

4 - फहीम अशरफ (बनाम दक्षिण अफ्रीका), लाहौर 2021
4 - मोहम्मद सामी (बनाम ऑस्ट्रेलिया), सेंट लूसिया 2010
4 - शाहीन अफरीदी (बनाम न्यूजीलैंड), डुनेडिन 2025

पावरप्ले में ही बना दिए इतने रन

न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में ही 66 रन बना लिए थे, हालांकि मंगलवार की सुबह ओटागो में बारिश हुई थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि पाकिस्तान और कीवी दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों का फायदा उठाया. नियमित विकेट खोने से पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गति में कोई मदद नहीं मिली क्योंकि एक अच्छी साझेदारी उन्हें 150 से अधिक के स्कोर तक ले जा सकती थी.

अफरीदी पारी का 11वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए. हालांकि, सीफर्ट की 22 गेंदों पर 45 रन और फिन एलन की 16 गेंदों पर 38 रन की पारी ने पहले कुछ ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा करना आसान कर दिया. न्यूजीलैंड ने पहले ही पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और पाकिस्तान को शुक्रवार 21 मार्च को ऑकलैंड में कीवी टीम से जीतना होगा.

Topics

calender
18 March 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो