PAK vs SA: करो या मरे के मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, क्या बचा पाएगी चौथी हार?

World Cup 2023: करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता है. तीन बदलाव के साथ साउथ अफ्रीका टीम मैदान पर उतरी है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

World Cup 2023 PAK vs SA: विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.

टूर्नामेंट में अब तक साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है. अफ्रीकी टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से करारी शिकस्त दी थी. जबकि बांग्लादेश पर 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. बात अगर पाकिस्तान की करें तो पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा पड़ा है. पाक टीम को चौथी हार से बचने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो