PAK vs SL: श्रीलंका के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
PAK vs SL: मंगलवार 10 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
World Cup 2023, PAK vs SL Playing XI: मंगलवार 10 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 2 बजे से होगी.
लेकिन इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग XI क्या होगी, अभी इस पर सवाल बना हुआ है. दरअसल महीश तीक्ष्णा की फिटनेस पर अभी भी सवाल बना हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ महीश तीक्ष्णा श्रीलंका की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे या नहीं, यह सवाल अभी भी कायम है.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को मात दी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 81 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं श्रीलंकाई टीम को अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में श्रीलंकी टीम को 102 रनों से शिकस्त मिली थी. बहरहाल श्रीलंका के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है. जबकि पाकिस्तानी टीम की निगाहें जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी.
यहां देख सकते हैं श्रीलंका-पाकिस्तान मुकाबला -
बता दें कि विश्व कप मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस पर हॉटस्टार पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत 12 अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव ब्रॉडकास्ट का मजा उठा सकते हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -
श्रीलंका -
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और कसुन राजिथा.
पाकिस्तान -
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.