PAK vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदा, एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह

Asia Cup 2023: सुपर-4 के रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब 17 सिंतबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Pakistan-Sri Lanka: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान दो विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. अब 17 सिंतबर भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बारिश के चलते मैच बाधित होने की वजह से 50 ओवरों का मैच 42-42 ओवर का किया गया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर के मैच में 252 रन बनाए. श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस हार के साथ ही पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया. श्रीलंका के दो ​प्लेयर्स ने इस मैच में शानदार खेल दिया और टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका अदा की है.  लिए इस मैच में दो प्लेयर्स ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

श्रीलंका को जीत के लिए 42 ओवर में 252 रन थे. श्रीलंका ने 40 ओवर में 240 रन बना लिए थे. अंतिम दो ओवर में श्रीलंका को 12 रन की जरूरत थी. क्रीज पर चरित असलंका और धनंजय डि सिल्वा डटे हुए थे. कप्तान बाबर आजम ने 41वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी से कराया. इस ओवर में चार रन देकर दो 2 अहम विकेट चटकाए. अफरीदी ने डि सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे को चलता किया. अब छह गेंद पर श्रीलंका को 8 रनों की दरकार थी.

अंतिम ओवर में रोमांचक हुआ मुकाबला

बाबर आजम ने जमान खान को बॉल थमाई. तब क्रीज पर प्रमोद मदुशन और चरित असलंका मौजूद थे. जमान की पहली गेंद पर एक रन आया जो लेग बाई था. दूसरी गेंद डॉट रही और तीसरी पर भी एक रन आया. श्रीलंका को अब जीत के लिए तीन गेंद पर छह रन की जरूरत थी. जमान की चौथी गेंद पर प्रमोद मदुशन रन आउट और मैच में रोमांच एक दम से बढ़ गया. श्रीलंका को आखिरी 2 गेंद में 6 रन की जरूरत थी. चरित असलंका ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और अंतिम गेंद पर दौड़कर दो रन पूरे किए. इस तरह से श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंची.

calender
15 September 2023, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो