PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 रनों का लक्ष्य, मेंडिस और समरविक्रमा ने लगाए शतक

PAK vs SL: विश्व कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

World Cup 2023 PAK vs SL Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में महज 5 रन के स्कोर पर कुलस परेरा के रूप में लगा. 

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए कुसल मेंडिस ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 77 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान मेंडिस का स्ट्राइक रेट 158.44 का रहा. वहीं मेंडिस और पाथुम निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 (95) रनों की साझेदारी देखने को मिली. निसंका 61 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए सदीरा समरविक्रमा और मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी देखने को मिली. फिर मेंडिस को 29वें ओवर में हसन अली ने अपना शिकार बनाया. वहीं कुछ देर बाद ही टीम को चौथा झटका चरिथ असलंका के रूप में लगा. असलंका 1 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने.

फिर नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आए धनंजय डी सिल्वा 41वें ओवर में 25 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. मोहम्मद नवाज ने धनंजय को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह 41.1 ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलता बने. कप्तान शनाका को शाहीन शाह अफरीदी ने अपने जाल में फंसाया.

इसके बाद अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे सदीरा समरविक्रमा को हसन अली ने अपना शिकार बनाया और पवेलियन की राह दिखाई. समरविक्रमा ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली. फिर पारी के अंतिम ओवर में हारिस रऊफ ने दूसरी गेंद पर महीश तीक्षणा (0) को क्लीन बोल्ड किया और फिर दुनिथ वेल्लालागे (10 रन) को कैच आउट करवाया.

वहीं मथीशा पथिराना 1 रन बनाकर नाबाद रहे. एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम स्कोर को आसानी से 380 के पार ले जाएगी, लेकिन अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए, श्रीलंका को 344 रन पर ही रोक दिया. 

आखिर के 10 ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 61 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. हारिस रऊफ़ को 2 कामयाबी मिली, जबकि शादाब खान, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता हासिल हुई.

calender
10 October 2023, 06:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो