पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है मामला?

पीसीबी ने अपने एक ऑलराउंडर खिलाड़ी पर भारी जुर्माना लगाया है. इस खिलाड़ी का नाम आमिर जमाल है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर इमरान खान का जेल नंबर लिखा था. जमाल पर 4,35,820 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने एक ऑलराउंडर खिलाड़ी पर भारी जुर्माना लगाया है. इस खिलाड़ी का नाम आमिर जमाल है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर इमरान खान का जेल नंबर लिखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कारण उन्हें 4,35,820 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बताया जा रहा है कि आमिर जमाल ने अपनी हैट पर 804 नंबर लिखा था, जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी इमरान खान की जेल संख्या है.

रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं इमरान

इमरान खान 72 साल के हैं. अगस्त 2023 से रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं. उन्हें 14 साल की सजा मिली है. पीसीबी ने इसे पॉलिटिकल रेफरेंस के रूप में लिया और जुर्माना लगाया. इसके अलावा, बोर्ड ने अन्य खिलाड़ियों पर भी अनुशासनहीनता के कारण जुर्माना लगाया है. इन खिलाड़ियों पर कुल 3.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना किया गया है.

आमिर जमाल ने इंस्टाग्राम पर जाहिर की नाराजगी

आमिर जमाल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. इस श्रृंखला में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. तीन पारियों में जमाल ने दो विकेट लिए थे और चार पारियों में 95 रन बनाए थे. चयनकर्ताओं ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित नहीं किया, जिस पर उन्होंने अपनी निराशा इंस्टाग्राम पर जाहिर की थी.

इसके अलावा, सलमान अली आगा, सैम अयूब और अब्दुला शफीक पर भी 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन पर आरोप था कि वे पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान होटल में समय पर नहीं लौटे थे.

Topics

calender
16 March 2025, 04:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो