पाकिस्तान ने किया T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए आज यानी 2 मई को खेले जाने वाले टी20 सीरीज में अपने टीम का ऐलान कर चुकी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने में ज्यादा वक्त नहीं है. इसके लिए सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर रही हैं. वहीं बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम की घो​षणा कुछ दिन पहले कर दी गई है. मगर पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान अब तक नहीं किया कि टी20 विश्व कप में उसके कौन-कौन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

इसके बावजूद उसने आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. जिसमें कुल टीम में 18 खिलाड़ियों का नाम बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड के लिए खिलाड़ियों का नाम बाद में घोषित करेगी. 

इन बेहतर खिलाड़ियों के नाम की हुई घोषणा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आज यानी गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 से पहले होने वाले इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए अपने टीम का ऐलान कर चुकी है. जिसमें कुल 18 मैंबर की घोषणा की गई है. जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है. उनके अलावा अबरार अहमद, आजम खान, हारिस रऊफ, सलमान अली आगा, मोहम्मद इरफान खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी का नाम सामने आया है.

पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ आने वाले 10- 14 मई तक टी20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम आने वाले 22 मई से इंग्लैंड के लिए खेलेगी. जहां कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 के तैयारी के हिसाब से है. 

आयरलैंड और इंग्लैंड

आपको बता दें कि आयरलैंड के साथ इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान T20I टीम में बाबर आजम (कप्तान) के अलावा हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान नियाज, नसीम शाह, सईम अय्यूब, अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान का नाम बताया जा रहा है. 

calender
02 May 2024, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो