Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया; बाबर ने 151 रन बनाए, शादाब को मिले 4 विकेट

Asia Cup 2023: एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया है. नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 104 रनों पर ढेर हो गई.

Asia Cup 2023: एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया है. नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 104 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 

कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि इफ्तिखार अहमद ने अपना पहला वनडे शतक जमाया. पहले मोहम्मद रिज़वान 50 गेंदों पर 44 रन जोड़े. 

पाकिस्तान के 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में  शाहीन अफरीदी ने नेपाल को झटका दिया. नेपाल के 3 खिलाड़ी 14 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. इसके बाद आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने जरूर संघर्ष दिखाया, लेकिन यह दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो शादाब खान ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए. जबकि शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
30 August 2023, 10:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो