PAK vs ZIM: पाकिस्तान के गेंदबाज सुफियान मुकीम का कहर, 20 रन के अंदर ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम

Sports news: पहले टी20 मैच के दूसरे मुकाबले में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम ने केवल 2.4 ओवर में 3 रन देकर जिम्बाब्वे के 5 विकेट अपने नाम कर लिए.

calender

Sports news: जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी. बुलावायो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम की शानदार गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम 57 रनों पर सिमट गई. ये जिम्बाब्वे का टी20 सीरीज में सबसे कम स्कोर भी है. 

विस्फोटक शुरुआत के बाद शर्मनाक प्रदर्शन

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी ब्रायन बैनेट और ताडीवानाशे मारुमानी ने सिर्फ 4 ओवरों में 37 रन बना लिए. लेकिन 5वें ओवर से शुरू हुआ विकेटों का पतन रुका ही नहीं. 37 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और देखते ही देखते पूरी टीम 57 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान जिम्बाब्वे ने केवल 20 रनों के अंदर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए. 

सूफियान मुकीम का गेंदबाजी में जलवा

पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. 25 वर्षीय मुकीम ने सिर्फ 2.4 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से बिखर गई. मुकीम ने इस प्रदर्शन के साथ टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया आसान लक्ष्य हासिल

57 रनों के कम लक्ष्य को पाकिस्तान ने पावरप्ले के अंदर ही हासिल कर लिया. साइम अयूब और ओमैर यूसुफ की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.3 ओवर में ही 61 रन बना दिए. अयूब ने नाबाद 36 रन (18 गेंद) और यूसुफ ने नाबाद 22 रन (15 गेंद) बनाकर टीम को जीत दिलाई. 

सीरीज पर पाकिस्तान का कब्जा

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन ने जिम्बाब्वे को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.  First Updated : Tuesday, 03 December 2024