चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने वेन्यू बदला, लाहौर और कराची में होंगे मैच

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने अपने तीनों वेन्यू, लाहौर, कराची और रावलपिंडी को फिर से तैयार करना शुरू किया था, जिसमें लाहौर और कराची में सबसे ज्यादा काम हो रहा है. हालांकि वहां से आ रही तस्वीरें तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही हैं.

calender

Champions Trophy: पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होनी है. इस टूर्नामेंट को लेकर कई हफ्तों तक विवाद चलने के बाद अब स्थिति साफ हो गई है, लेकिन पाकिस्तान के स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है. पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में इस टूर्नामेंट के मैच होने हैं, लेकिन अभी तक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं. इसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ वेन्यू बदलने का फैसला लिया है, लेकिन यह बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए नहीं है, बल्कि उससे पहले होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए है.

लाहौर और कराची में होगी सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा लेंगे. यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी और इसमें कुल 4 मैच होंगे. पहले इन मैचों का आयोजन मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन अब ये मैच लाहौर और कराची में होंगे, क्योंकि ये दोनों वेन्यू चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी तय किए गए हैं.

PCB ने लिया फैसला क्यों

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि यह दिखा सके कि लाहौर और कराची स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इन दोनों स्टेडियमों का कई महीनों से नवीनीकरण (रेनोवेशन) किया जा रहा है. इन स्टेडियमों में नए फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, लेकिन फिलहाल इनकी स्थिति ठीक नहीं लग रही है. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि 25 जनवरी तक यह काम पूरा नहीं हो पाएगा.

तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि गद्दाफी स्टेडियम की सीटिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार किया जा रहा है. इसके अलावा, LED लाइट्स और बड़ी डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि दर्शकों को आसानी से रिप्ले दिखाया जा सके. कराची स्टेडियम में 5000 नई सीटें और 2 डिजिटल स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं. दोनों स्टेडियमों में नए ड्रेसिंग रूम और वीआईपी बॉक्स भी बनाए जा रहे हैं.

रेनोवेशन का काम बहुत पीछे

हालांकि, स्टेडियमों से आ रही रिपोर्ट और वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि रेनोवेशन का काम बहुत पीछे चल रहा है. गद्दाफी स्टेडियम से आई हाल की वीडियो में दिख रहा है कि सीटें नहीं लगी हैं और फ्लड लाइट्स भी पूरी तरह तैयार नहीं हैं. कराची स्टेडियम का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां स्टेडियम के साथ बनी बिल्डिंग अभी भी अधूरी है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि 25 जनवरी तक सभी काम पूरा कर लिया जाएगा. First Updated : Wednesday, 08 January 2025