Pakistan Cricket Team: बाबर एंड कंपनी को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी चेतावनी

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का सिलसिला लगातार जारी है और ताजा विवाद खिलाड़ियों का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट का है.

Pakistan Cricket Team Player: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का सिलसिला लगातार जारी है और ताजा विवाद खिलाड़ियों का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट का है. रिपोर्ट्स के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट विवाद के चलते पाकिस्तानी क्रिकेटर विश्व कप 2023 के दौरान स्पॉन्सर्ड लोगो वाली जर्सी पहनने का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पिछले चार महीनों से मासिक रिटेनर या मैच फीस के रूप में किसी तरह का कोई भुगतान नहीं मिला है. इस बात से खिलाड़ी नाराज हैं और इस बात का विरोध कर रहे हैं. 

बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों से उनकी मैच फीस या सैलरी नहीं मिली है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खिलाड़ियों की सैलरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अब तक साइन नहीं हुआ है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने बताया कि, "हम फ्री में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम उन स्पॉन्सरशिप के लोगो को प्रमोट क्यों करें जो बोर्ड से जुड़े हैं. इसी तरह हम प्रचार गतिविधयों और बाकी इवेंट में हिस्सा लेने से मना कर सकते हैं. विश्व कप के दौरान, हम ICC के कॉमर्शियल प्रचार और गतिविधियों से नहीं जुड़ेंगे." 

विश्व कप में 6 अक्टूबर को होगी नीदरलैंड्स से भिड़ंत -

गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद पकिस्तान का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में ही खेला जाएगा.

इसके बाद पाकिस्तानी टीम को 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलना है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कमें खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

calender
24 September 2023, 08:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो