World Cup 2023: विश्व कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, वायरल फीवर की चपेट में आए कई खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. लेकिन उससे पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अपना तीसरा मैच भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला था. टीम को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. लेकिन उससे पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल टीम के कुछ खिलाड़ी वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अगले मुकाबले के लिए बेंगलुरु पहुंच चुकी है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेंगलुरु का मौसम रास नहीं आया.

आज सुबह टीम के अभ्यास सत्र में वसीम जूनियर पूरी गति के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए, लेकिन टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट के अनुसार टीम अगला अभ्यास सत्र शाम में एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में होना था, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों के हिस्सा न लेने की खबर आई है.

वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक मौजूदा समय में ठीक नहीं हैं. वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बुखार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा टीम के कई और खिलाड़ी भी इसी समस्या का शिकार हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है पाकिस्तान -

आपको बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान टीम अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया था. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड -

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

calender
17 October 2023, 07:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!