PAK Vs NED: पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्व कप में किया सफर का आगाज, नीदरलैंड को 81 रनों से दी शिकस्त
PAK Vs NED: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया.
PAK Vs NED: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. फखर जमान के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट 15 रनों पर ही गंवा दिया.
हालांकि, मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रहे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रनों ही सिमट गई. नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले बेस डी लीडे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा ओपनर विक्रमजीत सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा.
A clinical display with the ball helped Pakistan to a big win against Netherlands in their opening #CWC23 encounter 👊#PAKvNED 📝: https://t.co/hqnUuGgEcL pic.twitter.com/pU0CsKfhjI
— ICC (@ICC) October 6, 2023
हारिस रऊफ ने बदला मैच का रुख
तेजा निदामनुरू 05, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 00, साकिब जुल्फिकार 10 और रॉल्फ वन डर मर्व 04 रन बनाकर आउट हुए. 120 पर दो विकेट से नीदरलैंड का स्कोर 133 पर 5 हो गया. हारिस रऊफ ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. हालांकि, एक छोर से बेस डी लीडे रन बनाते रहे. उन्होंने 68 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. वहीं अंत में लोगन वान बीक 28 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा हसन अली को दो विकेट मिले. वहीं मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और इफ्तिकार अहमद को एक-एक सफलता मिली.