NZ vs PAK: DLS मैथड से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया, फखर जमान ने जड़ा शतक, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

NZ vs PAK: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया.

calender

World Cup 2023, PAK vs NZ Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में फखर जमान की ताबड़तोड़ पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर भी कम लग रहा था. हालांकि बारिश ने भी पाकिस्तानी टीम की मुश्किलों को बेहद कम कर दिया.

इस तरह पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए थे. जिसके जवाब में 402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की पारी में बारिश ने 2 बार दखल दिया.

दरअसल डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के हिसाब से 25.3 ओवर तक पाकिस्तान को 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाना था, लेकिन टीम का स्कोर 200 रन था. इसके चलते पाकिस्तान ने 21 रन से जीत दर्ज की. आपको बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम से खेल हर गेंद पर बदलता रहता है और विकेट के मुताबिक चलता है.

वहीं 402 के रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में अब्दुल्लाह शफीक के रूप लगा, शफीक 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने संभलकर खेलना शुरू किया, जिसका जवाब न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था. जहां एक ओर फखर जमान आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम संयम और समझदारी के साथ क्रीज पर उनका साथ दे रहे थे. 

बता दें कि पाकिस्तान की पारी में सबसे पहले 22वें ओवर में बारिश ने खलल डाला. फिर कुछ देर बाद खेल दोबारा शुरू हुआ और पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य मिला. मतलब अगले 19.3 ओवर में पाकिस्तान को 182 रन बनाने थे.

इसके बाद पाकिस्तान की पारी कुछ देर ही आगे बढ़ी और 26वें ओवर में एक बार फिर बारिश ने खलल दाल दिया. इस दौरान पाकिस्तान 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन तक पहुंच गई थी. टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126* रन के स्कोर तक पहुंच चुके थे. वहीं कप्तान बाबर 63 गेंदों में 66* रन बना चुके थे. 
 
वहीं फखर जमान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आसमानी बारिश ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शानदार पारियों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. कीवी टीम के लिए ऑलराउंडर रविच रवींद्र ने 94 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली और विश्व कप में अपना तीसरा शतक जड़ा था. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली.

सभी गेंदबाजो की हुई जमकर पिटाई -

बता दें कि पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में बिना कोई सफलता 90 रन, हारिस रऊफ ने 85 देकर 1 विकेट और हसन अली ने 82 रन देकर 1 सफलता हासिल की. हालांकि इस बीच वसीम जूनियर ने शानदार गेंदबाजी कर 10 ओवर में 60 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. 

वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 6 ओवर में 50 रन, ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 44 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 5 ओवर में 42 और सेंटनर ने 5 ओवर में 35 रन खर्च किए. हालांकि इसी बीच टिम साउदी सबसे सफल रहे और उन्होंने 5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. First Updated : Saturday, 04 November 2023