Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 343 का लक्ष्य बाबर-इफ्तिखार ने जड़े शतक

Asia Cup 2023: कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप के ओपनिंग मैच में नेपाल को 343 रनों का लक्ष्य दिया है.

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है. जिसमे कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप के ओपनिंग मैच में नेपाल को 343 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन जोड़ें.

मुल्तान के स्टेडियम पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 131 बॉल पर 151 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच 214 रनों की पार्टनरशिप हुई. मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 4 छक्के जमाए. वहीं, इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जमाए.

इफ्तिखार ने केवल 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, बाबर ने इफ्तिखार का अनुसरण किया और अगली ही गेंद पर अपना शतक पूरा किया. बाबर ने 109 गेंदों में अपना शतक बनाया. First Updated : Wednesday, 30 August 2023