PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले मैदान में पसीना बहाते दिखें पाकिस्तानी खिलाड़ी, सामने आया यह खास वीडियो

PAK vs SL: गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो फिर इसका फायदा श्रीलंकाई टीम को मिलेगा.

calender

Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में अब सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत फाइनल में पहुंच गई है. अब फाइनल तक पहुंचने के लिए गुरुवार, (14 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच की विजेता टीम 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ेगी. श्रीलंका के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पाकिस्तान टीम फील्डिंग का जमकर अभ्यास कर रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

इस एशिया कप में फील्डिंग पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही है. इसे देखते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी कैचिंग और फील्डिंग की जमकर अभ्यास कर रही है. पाकिस्तान क्रिकेट ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

सेमीफाइनल से कम नहीं है यह मुकाबला 

आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के पास फिलहाल दो-दो अंक हैं, जिसके कारण गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. 

बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो फाइनल खेलीगी श्रीलंका

अगर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो फिर बिना मैच खेले ही श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. सुपर-4 के दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. वहीं श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है. 

इस मुकाबले के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे

बता दें गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो फिर इसका फायदा श्रीलंकाई टीम को मिलेगा. मैच रद्द होने की स्थिति में 17 सितंबर को श्रीलंका की टीम भारत से फाइनल मुकाबला खेलेगी. 
 


  First Updated : Wednesday, 13 September 2023