Road Safety World Series 2023: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का तीसरा संस्करण इस साल सितंबर में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट अब तक भारतीय सरजमीं में खेली गई है, लेकिन आगामी सीजन (तीसरे संस्करण) का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उन्हें इस सीरीज में भाग लेने की इजाजत दी जाएगी.
बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगामी सीजन इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा. यह लीग मार्च 2020 में शुरू हुई और अब तक इसके दो सीजन पूरे हो चुके हैं, दोनों सीजन का आयोजन भारत में किया गया था. वहीं तीसरे सीजन की तारीखों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और यह पता चला है कि टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर महीने में होगा, जो लगभग तीन सप्ताह तक खेला जाएगा.
इस सीरीज के आगामी संस्करण में पिछले वर्ष की तुलना में नौ टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. पहला सीजन साल 2020 और साल 2021 में खेला गया था, जिसे कोविड-19 महामारी के चलते विभाजित किया गया था और दूसरा सीजन साल 2022 में खेला गया था. लेकिन हाल के वर्षों में भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और दो सीजन भारतीय सरजमीं में खेले जाने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक शामिल नहीं हो सकी थी.
दरअसल मार्च 2020 में खेले गए पहले संस्करण में भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें थीं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते केवल चार मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता कम कर दी गई थी. इसके बाद मार्च 2021 में रायपुर में शेष खेल फिर से शुरू हुए, तो ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ले ली.
वहीं दूसरा संस्करण सितंबर 2022 में देहरादून और रायपुर में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया की वापसी के साथ आठवीं टीम के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शामिल हुई. टूर्नामेंट के दोनों संस्करणों में इंडिया लीजेंड्स टीम ने रायपुर में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को मात दी थी. टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या, केविन पीटरसन, शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, साथ ही जोंटी रोड्स, शेन बॉन्ड, ब्रायन लारा और कई अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. First Updated : Saturday, 05 August 2023