भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडिय में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने शानदार शुरूआत की. और दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली.
पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपने बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 124 गेंदों में 163 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के खिलाफ मिशेल मार्श ने 108 गेंदों में शानदार 121 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 10 चौक्के जड़े.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झठके.
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाक के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों ने अब तक कुल 4-4 मुकाबले खेले हैं और दोनों ने दो-दो मैच जीते है जबकि दोनों को 2-2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.