IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया

ICC T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

JBT Desk
JBT Desk

ICC T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेला गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. लेकिन भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया.

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान 8वीं बार आमने हैं. अब तक हुए 7 मुकाबलों में से भारत ने 5 और पाकिस्तान को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है. वहीं एक मुकाबला टाई हुआ है. अब देखना होगा कि आखिर इस बार कौन सी टीम जीत अपने नाम करती है. 

न्यूयॉर्क स्टेडियम में देखें भारतीय फैंस का नजारा

वायरल होने लगा अनुष्का का रिएक्शन

विराट कोहली इस मैच में सिर्फ चार रन की पारी खेलकर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद जहां स्टेडियम में मौजूद फैंस सन्न रह गए, वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी काफी निराश नजर आईं, अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 

फुस्स हो गए ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बात करें तो सुर्य कुमार यादव ने 7 रन बनाकर आउट, अक्षर पटेल नें 20 रन की पारी खेली. भारत के कप्तान  रोहित शर्मा ने 13 रन बनाकर आउट हो गए वहीं विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला और 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे.

हालांकि इस बार मैच को लेकर पहले किसी भी तरह की कयास नहीं लगाए जा सकते, क्योंकि यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. जो अस्थाई स्टेडियम है और यहां की विकेट्स बिल्कुल प्रडिक्टेबल नहीं हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11:: बाबर आजम (कप्तान),अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान. 

calender
09 June 2024, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!