पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने की फैंस संग नीच हरकत, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तानी क्रिकेटर के फैंस के साथ गलत व्यवहार करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि उनके बॉडीगार्ड भी फैंस को पकड़ कर पीछे हटा रहे हैं.

calender

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल खिलाड़ी एक नए विवाद में फंस गए हैं, बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 होने वाला है, जबकि पहले बाबर आजम को कार्डिफ में फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया.

जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम उनके ऊपर गुस्सा करने लगे, वहीं किसी ने उनकी इस हरकत का वीडियो बनाकर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें साफ तरीके से देखा जा रहा है कि बाबर आजम कार्डिफ में एक चौराहे पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे. 

PERFORMANCE 0 ATTITUDE 1000 pic.twitter.com/DNazDyo2jp

— F (@falahtah) May 28, 2024

 

इस दौरान उनके चाहने वाले उनको पहचान लेते हैं. इसके बाद फैंस ने चारों तरफ से बाबर को घेर लिया. अपने फैंस के इस हरकतों को देख कर पाकिस्तानी कप्तान को इतना गुस्सा आया कि वह फैंस को पीछे करते हुए कहते हैं कि "चल हट वे" इतना ही नहीं उनकी सुरक्षा में मौजूद बॉडीगार्ड भी फैंस पर नाराज होते दिखाई देते हैं.

बाबर आजम ने कर दी फैंस की बेइज्जती 

हैरानी वाली बात तो ये है कि बाबर आजम वहां से जाते-जाते भी फैंस को कुछ कहते हुए गए. जिसे सुनकर वो नाखुश नजर आए, क्रिकेटर बाबर आजम का वायरल वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी अवहेलना कर रहे हैं. हालांकि कई फैंस बाबर के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं, किसी ने कहा कि क्रिकेटर्स की एक पर्सनल लाइफ भी होती है.

मिली जानकारी के मुताबिक कार्डिफ में बाबर आजम के प्रदर्शन का परीक्षण किया जाएगा. कार्डिफ में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलना है. जबकि पाकिस्तानी टीम पहले ही दूसरा टी20 में हार हासिल कर चुकी है साथ ही कार्डिफ टी20 में हार का मतलब उसके हाथ से सीरीज का मौका गंवा देना है. पाकिस्तानी टीम के लिए कार्डिफ में जीतना बहुत जरूरी है.  

First Updated : Tuesday, 28 May 2024