'BCCI ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो', पाकिस्तानी क्रिकेटर बदतमीजी पर उतरा
champions trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़का हुआ है और उसने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की मांग की है. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर बदतमीजी पर उतर आया है.
Board of Control for Cricket in India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है. पाकिस्तान में इस फैसले को लेकर गुस्सा है और वहां के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो हद ही पार कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
तनवीर अहमद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान ना जाने के फैसले से काफी नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "बीसीसीआई ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो." इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई को झूठा, घटिया, गंदा, बदमाश और दोगला जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया. उन्होंने आगे कहा, "बीसीसीआई पर विश्वास करने से अच्छा है कि किसी गधे पर विश्वास कर लो, वह धोखा नहीं देगा." तनवीर ने पाकिस्तान मीडिया से भारतीय मीडिया के पत्रकारों को पाकिस्तान न बुलाने की भी अपील की.
आईसीसी की प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेता या पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं आता, तो वे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेंगे. इसके अलावा, पाकिस्तान ने आईसीसी से भी मांग की है कि बीसीसीआई को टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के कारण स्पष्ट रूप से बताने के लिए कहा जाए.
तनवीर अहमद का बयान
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) इस मामले पर बातचीत कर रहा है और टूर्नामेंट के शेड्यूल पर चर्चा जारी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने बैकअप प्लान के तौर पर साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने का विचार किया है. इस विवाद के चलते क्रिकेट जगत में कई सवाल उठ रहे हैं, और अब देखना यह है कि यह मामला कब और कैसे सुलझता है.