Pakistani Players loading luggage In Truck: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार 14 दिसंबर से शुरू होगा. वहीं उससे पहले बुधवार 06 दिसंबर से 4 चार दिवसीय वॉर्मअप मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है, इस वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद अपना सामान को ट्रक में लोड कर रहे हैं. इस वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी सामान के साथ खड़े हैं, तो कुछ खिलाड़ी ट्रक मे सामान रख रहे हैं.
इस दौरान मोहम्मद रिजवान उस ट्रक के अंदर खड़े दिखाई दिए. ये वीडियो सच में हैरान करने वाला है. सभी खिलाड़ी एक-एक करके अपना सामान ट्रक में लोड करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सेल्फी की मांग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
कुल मिलाकर यह ऐसा दिलचस्प नजारा है, जो आपको अक्सर देखने के लिए नहीं मिलता. बता दें कि जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद अपना सामान ट्रक में रख रहे थे, उस समय न तो पाकिस्तान एंबेसी का और न ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोई अधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब हो कि भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम के नियमित कप्तान रहे बाबर आजम ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.
* पहला टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर, पर्थ स्टेडियम.
* दूसरा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड.
* तीसरा टेस्ट - 03 से 07 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड.
First Updated : Saturday, 02 December 2023