Pandya Brothers: पिता को याद कर भावुक हुए पांड्या ब्रदर्स, इंस्टाग्राम पर शेयर किया प्यारा वीडियो

Pandya Brothers: क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनके साथ उनके पिता और हार्दिक पांड्या समेत कई लोग हैं। घर पर क्रिकेट खेलते हुए सारे लोग काफी मस्ती कर रहे हैं। ये वीडियो पुराना है, जब उनके पिता उनके साथ रहते थे।

Hardik Pandya & Krunal Pandya: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह घर पर अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि उनके पिता का निधन मार्च 2021 में हुआ था, जिसके बाद दोनों भाई कई मौकों पर पिता को याद कर भावुक नजर आए।

आज उनके पिता का जन्मदिन है, इस दिन अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक भावुक कैप्शन के साथ ये वीडियो शेयर किया। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या बतौर उपकप्तान शामिल किए गए है।

इंस्टाग्राम पर क्रुणाल पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनके साथ उनके पिता और हार्दिक पांड्या समेत कई लोग हैं। घर पर क्रिकेट खेलते हुए सारे लोग काफी मस्ती कर रहे हैं। ये वीडियो पुराना है, जब उनके पिता उनके साथ रहते थे। क्रुणाल पांड्या ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "आज के दिन हमे अपने स्पेशल मैन (पिता) की बहुत ज्यादा याद आ रही है। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।"

हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में जब पिछले साल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाया था, उसके बाद भी वह अपने पिता को याद कर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। हार्दिक पांड्या काफी भावुक नजर आए थे और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे, इस दौरान हार्दिक ने कहा कि, उनके पिता उन्हें इस मुकाम पर देखते तो काफी खुश होते और आज जहां से भी वह हमे देख रहे होंगे तो काफी खुश होंगे। हार्दिक पांड्या के पिता का देहांत 25 मार्च 2021 को हुआ था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेट कीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

calender
26 June 2023, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो