पेरिस ओलंपिक से भारत लौटे भारतीय, बिना गोल्ड खत्म हुआ सफर, टॉप-70 देशों में भी नहीं मिली जगह

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर लगभग लगभग खत्म हो चुका है. इस बार भारतीय एथलिट बिना गोल्ड जीते ही भारत लौट रहे हैं क्योंकि, रेसरल रीतिका हुड्डा को क्वटर्र फाइनल मैच में हार मिली है. इस हार के साथ भारत का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया है. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर बिना गोल्ड के खत्म हो गया है. भारत ने पेरिस ओलंपिक में 1 सिल्वर समेत कुल छह मेडल जीते हैं लेकिन एक भी गोल्ड नहीं जीत पाए हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार भारत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस बार भारत के खाते में टोक्यो ओलंपिक से भी कम मेडल होंगे.

बता दें कि, शनिवार को रीतिका हुड्डा से भारत को उम्मीद थी कि वो एक मेडल भारत के खाते में जोडेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पेरिस ओलंपिक में सातवां मेडल जीतने की भारत की उम्मीद रीतिका की हार से खत्म हो गया. इस बार भारत 71 वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर खत्म

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर 6 मेडल के साथ समाप्त हो गया है. भारत ने एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 पदक तालिका में इस तरह भारत 71वें स्थान पर रहा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि, भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने कैस में सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की हुई है. इस पर मंगलवार को फैसला आना है. अगर विनेश यह अपील जीतती हैं तो वे सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की पहला महिला रेसलर बन जाएंगी.

इन एथलिटों ने भारत को दिलाया मेडल

1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) – रजत पदक

2. अमन सहरावत (कुश्ती) – कांस्य पदक

3. भारतीय पुरुष हॉकी टीम – कांस्य पदक

4. स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) – कांस्य पदक

5. मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) – कांस्य पदक

6. मनु भाकर (शूटिंग) – कांस्य पदक

71वें नंबर पर पहुंचा भारत

मेडल टैली में भारत ने 71 स्थान प्राप्त किया है. दरअसल, भारत ने टोक्यों ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे तब मेडल टैली में 48वें नंबर था. हालांकि, इस बार भारतीय टीम 71 वें नंबर पर है क्योंकि, इस बार एक भी गोल्ड नहीं जीत पाए हैं. जानकारी के मुताबिक यह नंबर और भी नीचे जा सकती है क्योंकि, 11 अग्सत को 13 मेडल इवेंट होने हैं और भारत के टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कम मेडल है. 

calender
11 August 2024, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो