Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. ऐसे में हर एथलीट सबसे शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने की कवायद में लगा हुआ है. इस बीच कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मेडल जीतने में कामयाब भी रहे. ऐसे में भारत के कई खिलाड़ियों ने भी मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. इस दौरान मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को खूब सारा पैसा तो किसी को सरकारी नौकरी मिली है. मगर इन सब के बीच के एक देश ऐसा रहा, जिसने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक में मेडल जीतने पर पांच गाय तोहफे में दी थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी एप्रियानी रहायु हैं, जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की महिला डबल्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. याद दिला दें कि एप्रियानी रहायु ने ग्रेसिया पोली के साथ मिलकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की महिला डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.
क्योंकि एप्रियानी और ग्रेसिया, टोक्यो ओलंपिक्स में इंडोनेशिया के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली अकेली जोड़ी थी इसलिए इंडोनेशियाई सरकार ने उन्हें अपने देश की करेंसी में 5 अरब रुपये तोहफे में दिए थे. इस दौरान रहायु को अलग से भी तोहफा दिया गया था.
एप्रियानी रहायु, सुलावेसी आइलैंड से आते हैं जो इंडोनेशिया का ही एक हिस्सा है. ऐसे में रहायु को देश के लिए मेडल जीतने पर सुलावेसी के प्रतिनिधियों ने 5 गाय और एक घर तोहफे में देने का वादा किया था. इसके अलावा उन्हें और ग्रेसिया पोली को साथ में एक मीटबॉल रेस्टोरेंट, भी गिफ्ट किया गया था.
दरअसल, इंडोनेशिया का बैडमिंटन के खेल में काफी दबदबा रहा है. इस देश से पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाला भी एथलीट था. रुडी हारटोनो ने 1972 ओलंपिक्स की सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. बैडमिंटन में आज तक इंडोनेशिया 8 स्वर्ण समेत 21 ओलंपिक मेडल जीत चुका है.
First Updated : Thursday, 01 August 2024